Mera Parivar Meri Pehchan: हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा राज्य के सभी नागरिकों को आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके इसलिए Mera Parivar Meri Pehchan Card की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत हरियाणा राज्य में चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ नागरिकों को आसानी से प्राप्त हो सके। इसलिए सभी राज्य के सभी परिवार को परिवार पहचान पत्र कार्ड या Family ID Haryana Card दी जाएंगे। यदि राज्य के जिस लोगों के पास परिवार पहचान पत्र नहीं है। वह सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो जाएंगे।
हरियाणा राज्य के सभी परिवार के पास परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है। तभी सभी लोग सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Mera Parivar Meri Pehchan योजना से संबंधित जानकारी देंगे। इसके अलावा Family ID Haryana कैसे प्राप्त करें? उसके लिए जरूरी दस्तावेज क्या होगा? लाभ, पात्रता, Parivar Pehchan Patra Haryana Apply Online कैसे करें? जैसी जानकारी इस लेख में उपलब्ध होगी।
Table of Contents
Highlights Of Mera Parivar Pehchan Patra Harayana
हरियाणा परिवार पहचान पत्र | Details |
---|---|
योजना का नाम | Mera Parivar Meri Pehchan Patra |
राज्य | हरियाणा |
किसके माध्यम लॉन्च किया गया | राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा |
उर्देश्य | इस पोर्टल के माध्यम से कम आमदनी वाले परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ देना मुख्य उद्देश्य है |
आवेदन की तिथि | 26 जुलाई 2020 |
Application Form Download करने के लिए | यहां क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://meraparivar.haryana.gov.in/ |
Mera Parivar Meri Pehchan New Updates
मेरा परिवार मेरी पहचान पत्र एक जरूरी दस्तावेज है। जो हरियाणा राज्य के सभी परिवार के पास होना चाहिए। इस Mera Parivar Haryana कार्ड के जरिए राज्य में चलाई जा रही किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाओं या सरकारी नौकरियों के आवेदन करते वक्त इस्तेमाल किया जा सकता है। इस योजना के तहत 56 लाख परिवारों का डाटा ऑनलाइन एकत्रित किया गया है। और 18 लाख 28 हजार परिवार को Parivar Pehchan Patra बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है।
Mera Parivar Haryana | हरियाणा परिवार पहचान पत्र
हरियाणा राज्य में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी परिवार के पास Parivar Pehchan Patra Harayana (Family ID) होना अनिवार्य है। माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा 26 जुलाई 2020 के दिन 20 परिवार को परिवार पहचान पत्र देकर इस योजना का आरंभ किया था।
इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी परिवार परिवारों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। और इस Mera Parivar Meri Pehchan Yoajan से सरकार की सभी सरकारी योजनाओं को जोड़ा जाएगा। हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के द्वारा राज्य के सभी नागरिकों को उनकी पात्रता और योग्यता के अनुसार योजनाओं का लाभ मिल जाएगा।
Mera Parivar Haryana (परिवार पहचान पत्र योजना)
Family ID Haryana Card राज्य के सभी नागरिकों को दिया जाएगा। जिसमें सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना के आधार पर सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा। Mera Parivar Meri Pehchan योजना का लाभ हरियाणा राज्य के 56 लाख परिवार को लाभान्वित किया जाएगा। Parivar Pehchan Patra के जरिए नागरिकों का डाटा सरकार के पास उपलब्ध होगा। और उसके जरिए परिवार की पात्रता पता लगाई जाएंगी। और उसके आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। हरियाणा राज्य के इच्छुक नागरिक Mera Parivar Meri Pehchan Haryana के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो इस लेख को पूरा पढ़िए। HRMS HRY पोर्टल को सरकारी कर्मचारी के लिए बनाया गया है। यदि सरकारी कर्मचारी है, तो इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
Family ID Haryana क्या है?
हरियाणा राज्य के सभी परिवार को Mera Parivar Haryana Yoajan के माध्यम से Family ID Card Haryana दिया जाएगा। इस Family ID Haryana Card में 8 अंक का कोड दिया जाएगा। हरियाणा राज्य में चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आप इस Parivar Pehchan Patra Haryana का उपयोग कर सकते हैं।
इस लेख में आपको Mera Parivar Pehchan Patra Haryana से संबंधित विस्तार से जानकारी दी हुई है। जैसे कि, उसका लाभ, उद्देश्य, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, Update Family ID, फैमिली आईडी फॉर्म डाउनलोड, दस्तावेजों, पात्रता यादी साझा करने जा रहे हैं।
मेरा परिवार मेरी पहचान योजना का उद्देश्य
Mera Parivar Meri Pehchan योजना का उद्देश्य यह है, कि हरियाणा राज्य के कम आमदनी वाले लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त हो सके। इस योजना के तहत सभी परिवार को Family ID Haryana Card दिया जाएगा जिसमें 14 अंको का कोड होगा। जिसकी मदद से हरियाणा राज्य में चल रही सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। bhu naksha haryana पोर्टल के जरिए आप अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते है।
Mera Parivar Pehchan Patra Haryana योजना के लाभ
- हरियाणा राज्य के लगभग 54 लाख से ज्यादा परिवार को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
- इस योजना के माध्यम से राज्य में कम आमदनी परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ और सुविधा आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
- सभी परिवार को फैमिली आईडी कोड दिया जाएगा जिसके माध्यम से सरकारी सुविधाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- पहले लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए दफ्तरों में जाना पड़ता था। लेकिन अब इस योजना के माध्यम से सभी सुविधाओं और सेवाओं ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।
- Parivar Pehchan Patra Haryana योजना के माध्यम से राज्य के सभी परिवारों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। और उसकी योग्यता के अनुसार सरकारी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
- वृद्ध पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना और सभी प्रकार की दूसरी पेंशन योजना का लाभ आप परिवार पहचान पत्र (Family ID Card Haryana) के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
- यदि, किसी लड़की की शादी हो जाती है। तो इस प्रोटोल के माध्यम से लड़की का नाम पिता के परिवार से हटाकर, पति के परिवार में जोड़ दिया जाएगा।
Parivar Pehchan Patra Haryana ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
हरियाणा राज्य सरकारें Mera Parivar Meri Pehchan (Family ID Card) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की है। लेकिन आप सभी ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हो। यदि आप, राज्य में चलाई जा रही सेवाओं और सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हो। तो नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें।
(1) राज्य सरकार ने इस योजना में आवेदन करने के लिए तहसील, पंचायत कार्यालय, ब्लॉकों, गैस एजेंसीयो, स्कूलों, कॉलेजों अन्य सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं में प्रमाणीकरण करने के लिए विभिन्न जिले में केंद्र स्थापित किए गए हैं।
(2) आपको अपने नजदीक के केंद्रों में जाकर इस Parivar Pehchan Patra Haryana योजना के लिए आवेदन पत्र लाना होगा।
Note:– हरियाणा परिवार पहचान पत्र आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
(3) इस आवेदन पत्र में पूछी हुई सभी जानकारी पर नहीं होगी
जैसे कि,
- District
- Area
- Block Town
- Village
- Name
- Father Name
- Mother Name
- Gender
- Age
- Date of Birth
- Mobile Number
- Aadhar Number
- Address
(4) यहां पर आपको अपने परिवार में सभी सदस्य का विवरण करना होगा।
(5) सभी जानकारी दर्ज करने के बाद संबंधित दस्तावेजों को जोड़ना होगा।
(6) इसके बाद अपने नजदीक के केंद्र में अपने दस्तावेजों को वेरिफिकेशन करके, उसको जमा कर देंना होगा।
(7) इस प्रकार आप हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Mera Parivar Pehchan Patra के लिए दस्तावेजों
दोस्तों, आप Family ID Haryana Card के लिए आवेदन करते वक्त दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। वो कौन-कौन से दस्तावेजों है, उसकी जानकारी नीचे दी हुई है।
- Aadhar Card
- Voter ID card (For Member Above 18 Year)
- Bank Passbook/Statement
- PAN Card
- BPL Card
Any of The Following As a Proof of Birth
- Birth Certificate
- Medical Certificate
- Matriculation Certificate
- School Leaving Certificate
- Voter ID Card
हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड प्रक्रिया | PPP Family ID Card Download
यदि, आपने सफलतापूर्वक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर लिया है। और Mera Parivar Pehchan Patra (PPP) Family ID Card Download करना चाहते हो, तो नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें।
(1) सबसे पहले आपको Family ID Card Download पर क्लिक करें।
(2) इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा। जो नीचे बताया हुआ है।
(3) आपको यहां पर अपनी Family ID Card Haryana का कोड नंबर दर्ज करना होगा। उसके बाद आपको यहां पर Submit पर क्लिक कर दें।
(4) क्लिक करने के बाद आपके सामने परिवार पहचान पत्र फैमिली आईडी कार्ड दिखाई देगा। उसको डाउनलोड कर सकते हैं।
Mera Parivar Meri Pehchaan में उपलब्ध सरकारी योजनाओं की सूची
हरियाणा परिवार पहचान पत्र पर Available Services |
---|
Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) Scheme |
Ayushman Bharat Scheme etc. |
Issuance of Ration Card/Ration as per Food Security Act |
Family Pension |
Old Age Pension/Widow Pension/Phy. Handicapped Pension etc. |
Various Scholarship Scheme:- Post Matric scholarship etc |
Issuance of RC/Driving Licence etc |
Social Welfare schemes like Ladli, Vivah Shagun Yojana etc. |
Agriculture/ Horticulture Departments Schemes |
Helpful in seeking admission in school/college etc |
How To Update Family ID Card Haryana
Family ID Haryana Card बनने के बाद यदि आप कुछ बदलाव करना चाहते हैं। या किसी सदस्यों को Add करना चाहते हैं। तो नीचे दिए हुए प्रक्रिया को फॉलो करें।
(1) सर्वप्रथम आपको Parivar Pehchan Patra की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है। आपके सामने होम पेज खुलेगा।
(2) इस होम पेज पर आपको Update Family Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
(3) जैसे ही क्लिक करते हो, आप अगले पेज में पहुंच जाएंगे। जहां पर आपको Yes के बटन पर क्लिक करना होगा।
(4) उसके बाद आपको यहां पर Family Search मैं अपनी (PPP) Family ID Card का कोड डालें। और Search बटन पर क्लिक करें।
(5) आपके सामने अपनी परिवार पहचान पत्र फैमिली आईडी आ जाएंगी। उसको आप अपने हिसाब से बदलाव कर सकते हैं।
(6) Family ID में बदलाव करने के बाद Save बटन पर क्लिक कर दें।
Aadhar Card से (PPP) Family ID Search करने की प्रक्रिया
यदि आप Haryana Parivar Pehchan Patra फैमिली आईडी का कोड भूल गए हैं। तो आप आधार कार्ड के माध्यम से Family ID Search कर सकते हैं। उसके लिए नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें।
(1) सर्वप्रथम आपको Mera Parivar Haryana की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है। आपके सामने होम पेज खुलेगा।
(2) इस होम पेज पर आपको Update Family Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
(3) जैसे ही क्लिक करते हो, आप अगले पेज में पहुंच जाएंगे। जहां पर आपको NO के बटन पर क्लिक करना होगा।
(4) आप अगले पेज में पहुंच जाएंगे जहां पर आपको अपना Aadhar Number दर्ज करना होगा। और Check बटन पर क्लिक कर देना होगा।
(5) आपके सामने Family ID Card दिख जाएगा।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र लॉगिन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको Parivar Pehchan Patra Haryana की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है।
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आप अगले पेज में पहुंच जाएंगे। जिसमें आपको Username और Password दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपको कैप्चा कोड भरे और लॉगइन के बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार परिवार पहचान पत्र में लॉगिन कर सकते हैं।
Mera Parivar Haryana Helpline Number
इस लेख में हमने Mera Parivar Meri Pehchan योजना से संबंधित जानकारी दी गई है। यदि आपको Family ID Haryana Card से संबंधित कोई परेशानी होती है। या अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो उसके लिए हेल्पलाइन नंबर दिया गया है। हरियाणा परिवार पहचान पत्र के हेल्पलाइन नंबर 1800-2000-023 में संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
See More Related Article:
Mera Parivar Haryana Related – FAQs
प्रश्न 1: हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे चेक करें?
Mera Parivar Meri Pehchan की अधिकारिक वेबसाइट में Family ID Code के माध्यम से आप परिवार पहचान पत्र चेक कर सकते हैं।
प्रश्न 2: परिवार ID कैसे निकालते हैं हरियाणा?
परिवार Id निकालने के लिए सबसे पहले आपको Mera Parivar Haryana की अधिकारिक वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन या ऑफलाइन आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न 3: परिवार पहचान पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं?
Family ID बनाने के लिए आपको हरियाणा मेरा परिवार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
प्रश्न 4: परिवार पहचान पत्र के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए आपको Aadhar card, Voter ID card, Bank Passbook, PAN Card, BPL Card, Birth Certificate जैसी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
प्रश्न 5: परिवार पहचान पत्र में नाम कैसे ठीक करें?
उसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। और उसमें Update Family ID के विकल्प पर क्लिक करना होगा। उसके बाद अपना Family ID Code डालकर जो भी Details ठीक करना चाहते हैं, वह कर पाएंगे।
प्रश्न 6: फैमिली आईडी का क्या फायदा है।
Family iD का फायदा यह है, कि हरियाणा राज्य में चलाई जा रही, सभी सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।