Bihar Labour Card (बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन): बिहार राज्य सरकार द्वारा सभी श्रमिक वर्ग के परिवार के लिए Bihar Labour Card Registration प्रक्रिया को शुरू किया है। जिसके माध्यम से सभी श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। इस Bihar Labour Card के माध्यम से श्रमिकों सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप बिहार राज्य के निवासी है। और Bihar Labour Card Registration से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आए हो। इस लेख के माध्यम से हम Bihar Labour Card से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, श्रमिक पंजीकरण स्टेटस यादी साझा करने जा रहे हैं। कृपया इस आर्टिकल को अंतः तक पढ़िए
Table of Contents
Bihar Labour Card महत्वपूर्ण जानकारी
Bihar Labour Card | Details |
---|---|
योजना का नाम | बिहार श्रमिक कार्ड |
लाभार्थी | बिहार के श्रमिक |
विभाग | बिहार श्रमिक विभाग |
राज्य | बिहार |
उर्देश्य | बिहार राज्य के सभी श्रमिक वर्ग परिवार को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सके |
Official Website | https://blrd.skillmissionbihar.org |
Bihar Labour Card Registration प्रक्रिया | बिहार श्रमिक पंजीकरण कैसे करें
Bihar Labour Card राज्य के सभी श्रमिक वर्ग परिवार के लिए उपलब्ध कराया गया है। राज्य के सभी श्रमिक वर्ग के परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके, उसके लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न सेवा उपलब्ध की गई है। उन सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए Bihar Labour Card Registration करना अनिवार्य है। नीचे दिए हुए तरीकों को खोलो करें। BRBN Bihar Portal के जरिए बीज के सबंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।
(1) सबसे पहले बिहार श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
(2) Official Website पर जाने के लिए यहां blrd.skillmissionbihar.org क्लिक करें।
(3) अधिकारी वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको श्रमिक पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
(4) जैसे ही क्लिक करते हैं, आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। उसमें पूछी हुई जानकारी दर्ज करनी होगी।
जैसे कि,
- नाम (आधार पर दिया गया नाम)
- पति पिता का नाम
- आधार नंबर
- जन्मतिथि लिंग
- वैवाहिक स्थिति
- मोबाइल नंबर
(5) उसके बाद ओटीपी भेजें के बटन पर क्लिक करना होगा।
(6) आपके मोबाइल नंबर पर OTP आया होगा, उस OTP यहां पर दर्ज करना होगा।
(7) उसके बाद चेकबॉक्स पर टिक मार्क करें और रजिस्टर करें के बटन पर क्लिक करें।
Note: श्रम विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर हो गए हैं। अब आपको आगे श्रमिक लॉगिन करके कुछ और जानकारी भरनी होगी, तभी आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होगा।
(8) श्रमिक लोगिन करने के लिए आपको आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉगिन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
(7) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। उस OTP को यहां पर दर्ज करना होगा। उसके बाद ओटीपी जांच करे के बटन पर क्लिक करें।
(8) उसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को चार चरण में पूर्ण करना होगा।
जैसे कि,
- Bio Profile Details
- Contact Details
- Professional Details
- Additional Details
(9) पहले चरण में Bio Profile Details (व्यक्तिगत विवरण) से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
जैसे कि,
- पूरा नाम
- पिता पति का पूरा नाम
- मां का नाम
- लिंग
- जन्म तिथि
- आधार नंबर
- वर्ग
- क्या आप शादीशुदा हैं (विवाहित/अविवाहित)
सभी जानकारी सही से भरने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें।
(10) दूसरे चरण संपर्क विवरण (Contact Number) से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
जैसे कि,
- मोबाइल संख्या
- ईमेल पता
- जिला
- तहसील
- पंचायत वार्ड नंबर
- गांव मोहल्ला
- पिन कोड
सभी जानकारी सही से भरने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें।
(11) तीसरे चरण में योग्यता विवरण (Professional Details) से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
जैसे कि,
1. क्या आप साक्षर है
2. क्या आप बिहार सरकार के किसी भी विभाग से संबंधित है
3. आप क्या काम करते हैं
4. क्या आप काम करने स्वयं से जाते हैं या ठेकेदार के माध्यम से
5. क्या आप कर्मचारी राज्य बीमा योजना से जुड़े हैं
6. क्या आप EPF खाता है
7. आप किस प्रकार का काम करते हैं
8. आप की मासिक आय कितनी है
9. आपको कार्य का कुल कितने वर्ष का अनुभव है
ऊपर दी हुई सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।
(12) चौथे चरण में अतिरिक्त जानकारी (Additional Details) से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
जैसे कि,
1. क्या आपके पास किसी अन्य प्रकार का हुनर है 2. यदि हुनर है तो उल्लेख करें
3. आप किस प्रकार का होना सीखना चाहते हैं
4. काम के लिए कोई प्रशिक्षण लिया है
5. आप रोजगार करना चाहते यह स्वरोजगार
सभी जानकारी सही से भरने के बाद Save बटन पर क्लिक करें।
आपकी स्क्रीन पर पॉपअप खुलकर आएगा, जिसमें पूछेंगे क्या आप पंजीकरण सबमिट करना चाहते हैं। यहां पर आपको OK बटन पर क्लिक करना है।
इस प्रकार आप Bihar Labour Card Registration प्रक्रिया कर सकते हैं।
एन्हे भी पढ़े: SSPMIS Payment Status
Bihar Labour Card List देखने की प्रक्रिया | बिहार श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखें
यदि सफलतापूर्वक बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के बाद Bihar Labour Card List में अपना नाम देखना चाहते हैं। तो नीचे दिए हुए तरीकों को Step By Step फॉलो करके आसानी से देख पाएंगे।
(1) सबसे पहले bocw.bihar.gov.in की अधिकारी वेबसाइट पर चले जाना होगा।
(2) Official Website पर जाने के लिए यहां http://bocw.bihar.gov.in/ क्लिक करें।
(3) अधिकारी वेबसाइट पर पहुंचने के बाद उस पेज में Register Labour के लिंक पर क्लिक करना होगा।
(4) क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, उसमें पूछी हुई जानकारी दर्ज करनी होगी।
जैसे कि,
- District/जिला
- Area/क्षेत्र
- municipal corporation
- ward number/वार्ड नंबर
(5) सभी जानकारी सही से भरने के बाद Search के बटन पर क्लिक करें।
(6) आपकी स्क्रीन पर Bihar Labour Card List उपलब्ध हो जाएंगी, जिसमें अपना नाम ढूंढ सकते हैं।
एन्हे भी पढ़े: Bihar Birth Certificate Form
Bihar Labour Card के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
ऑनलाइन Bihar Labour Card Registration करते वक्त आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। उन सभी दस्तावेजों की जानकारी नीचे दी हुई है।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- श्रमिक प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
Bihar Labour Card Yojana का लाभ और उद्देश्य
राज्य सरकार द्वारा Bihar Labour Card योजना को शुरू किया है। जिसका मुख्य उद्देश्य बिहार के सभी श्रमिकों सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इस बिहार लेबर कार्ड की मदद से राज्य सरकार के पास सभी श्रमिकों की जानकारी पहुंच जाएंगी। जिससे सभी श्रमिक वर्ग के परिवार की पात्रता के अनुसार सरकारी योजनाओं उपलब्ध कराए जाएंगी।
(1) इस योजना का लाभ बिहार राज्य के सभी श्रमिक परिवार प्राप्त कर सकते हैं।
(2) इस योजना के तहत सभी श्रमिक वर्ग परिवार को Bihar Labour Card दिया जाएगा।
(3) बिहार लेबर कार्ड के माध्यम से राज्य में उपलब्ध सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
(4) इस योजना के तहत राज्य के सभी श्रमिकों का डाटा सरकार के पास उपलब्ध होगा जिससे सरकारी सेवा उपलब्ध कराने में आसानी होगी।
Note: बिहार राज्य का ज़मीन का नक्शा देखने के लिए Bhu Naksha Bihar पोर्टल पर ऑनलाइन चेक कर सकते है।
बिहार श्रमिक कार्ड के लिए जरूरी पात्रता
बिहार श्रमिक कार्ड पंजीकरण करते वक्त आपको अपनी पात्रता के लिए परिपूर्ण होना जरूरी है। पात्रता की जानकारी नीचे दी हुई है।
1. आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
2. श्रमिक कार्ड पंजीकरण करते वक्त आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
3. परिवार के मैं किसी और सदस्य का श्रमिक कार्ड नहीं बना होना चाहिए।
4. सभी श्रमिक जिन्होंने 12 महीने में कम से कम 90 दिन श्रमिक के रूप में कार्य किया है, वह Bihar Labour Card बनवाने के लिए योग्य है।
Bihar Labour Card Application Status | बिहार श्रमिक पंजीकरण स्टेटस चेक कैसे करें
यदि आप बिहार श्रमिक पंजीकरण स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें।
(1) पहले आपको बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा। आपके सामने होम पेज खुलेगा।
(2) Official Website पर जाने के लिए यहां bocw.bihar.gov.in क्लिक करें।
(3) इस होम पेज पर आपको View Registration Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
(4) जैसे ही क्लिक करते आपके सामने नया पेज खुलेगा, उसमें पूछी हुई जानकारी दर्ज करनी होगी।
जैसे कि,
- Mobile No (मोबाइल संख्या)
- Aadhaar Card No (आधार कार्ड संख्या)
(5) सभी जानकारी सही से भरने के बाद के Show बटन पर क्लिक करें।
(6) आपके सामने बिहार लेबर कार्ड से संबंधित जानकारी उपलब्ध हो जाएंगे।
यदि आप बिहार राज्य के राशन डीलर है। तो आपको epds bihar challan download करनी होगी। उसकी जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट दी गयी है।
Helpline Number:
यदि आपको Bihar Labour Card से संबंधित कोई समस्या होती है। या अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
Contact: 0612-252555
Email: biharbhawan@gmail.com
FAQs – बिहार श्रमिक कार्ड संबंधित प्रश्न
Q.1: बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं?
बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर्ड प्रक्रिया को परिपूर्ण करना होगा। उसकी प्रक्रिया आपको इस लेख में मिल जाएगी।
Q.2: Bihar Labour Card क्या है?
बिहार लेबर कार्ड राज्य के सभी गरीब श्रमिक वर्ग के परिवार को दिया जाता है। जिसके माध्यम से वह सरकारी योजनाओं और आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकें।
Q.3: बिहार लेबर कार्ड का उद्देश्य क्या है?
बिहार लेबर कार्ड का मुख्य उद्देश्य यह है, कि राज्य के सभी श्रमिक वर्ग के परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके। और राज्य सरकार द्वारा लाभान्वित योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सके।
Q.4: बिहार लेबर कार्ड किसके द्वारा शुरू किया गया है?
इस Bihar Labour Card योजनाओं को बिहार राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया है।
Q.5: Bihar Labour Card आवेदन के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
इस blrd.skillmissionbihar.org वेबसाइट पर जाकर बिहार लेबर कार्ड के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।